खुशखबरी! अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा चार्ज

मुंबई (12 जुलाई): अगर आप अभी तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सिर्फ इसलिए नहीं करते थे कि IMPS पर चार्ज लगता है तो अब यह खत्म होने जा रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को तोहफा दिया है।

SBI ने छोटी ट्रांजेक्शन पर लगने वाले IMPS चार्जेज खत्म कर दिए हैं। स्टेट बैंक के ग्राहकों को 1,000 रुपये तक की ट्रांजेक्शन पर अब किसी तरह का IMPS चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा। अबतक 1,000 रुपये तक की IMPS ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये का चार्ज लगता रहा है।

– IMPS चार्जेज वह चार्जेज होते हैं जो तुरंत ट्रांजेक्शन की सेवा लेने पर वसूले जाते हैं। आमऔर पर 1000 रुपये की ट्रांजेक्शन टिकट बुकिंग और ऑनलाइन खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए होती है।

– हालांकि SBI ने 1,000 रुपये से ऊपर की ट्रांजेक्‍शन पर लगने वाले IMPS चार्जेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

– 1,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की IMPS ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये के साथ लागू होने वाला जीएसटी वसूला जाएगा।

– 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक की IMPS ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये और लागू होने वाला जीएसटी वसूल किया जाएगा।

 

read more- NEWS24