गाजियाबाद पुलिस ने लुटेरों के हाई-प्रोफाइल गैंग का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद.  यहां की पुलिस ने शातिर लुटेरों के एक हाई प्रोफाइल गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल सदस्य बीबीए और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट भी  हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए हैं।

ऐसे लूट को देते हैं अंजाम

– मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए लोग इस गिरोह की खास पसंद होते हैं।

– गिरोह के लोग उन्हीं को सबसे ज्यादा टारगेट कर मोबाइल लूटते हैं ।

– बता दें कि गैंग के पकड़े गए सदस्य महंगी लाइफस्टाइल जीते हैं।

– इनके पास कई गर्लफ्रेंड भी है। गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए यह लोग लूटपाट करते हैं।

 

मोबाइल ऐप से पकड़ में आया गैंग

– आरोपी गैंग एक खास मोबाइल ऐप से पकड़ा गया जो कि लूटे गए एक मोबाइल में इनस्टॉल था।

– इस सिक्योरिटी ऐप की खासियत है कि जैसे ही कोई शख्स मोबाइल में गलत पासवर्ड डालकर उसको खोलने की कोशिश करता है।

– वैसे ही उस शख्स की फोटो खींचकर दिए हुए ईमेल ID पर सेंड हो जाती है।

– इसी सिक्योरिटी ऐप वाले एक मोबाइल को अनलॉक करने की कोशिश किया जा रहा था।

– इस दौरान गिरोह के एक सदस्य का फोटो खिंचकर पीड़ित के पास पहुंच गया।

– फिर, पीड़ित ने आरोपी की फोटो पुलिस को दिखाई। इसके बाद पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को इंटरसेप्ट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

– गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोइन उर्फ समीर, नदीम और मोहम्मद कासिम है।

– सभी आरोपी गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके के निवासी हैं । इनमें नदीम बीबीए का स्टूडेंट है।

– जबकि, कासिम सिविल में इंजीनियरिंग कर रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 2 दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

– लेकिन हकीकत यह है यह गिरोह अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल फोन पार कर चुका है।

 

read more- Samachar Plus

Be the first to comment

Leave a Reply