गीता-कुरान से बड़ा संविधान, राष्ट्रगान नहीं गाने पर कार्रवाई हो: साध्वी

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 15 अगस्त पर मदरसों में राष्ट्रगान न गाने वालों पर कार्रवाई करने की वकालत की. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा देश में रहने वालों को राष्ट्रगान गाना ही होगा. साथ ही कहा राष्ट्रगान नहीं गाने वाले मदरसों पर यूपी सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने ये बयान अपने यूपी में फतेहपुर के दौरे में दिया.

साध्वी ने कहा, जो व्यक्ति इस देश में रह रहा है. इस देश की रोटी खा रहा है. उसे राष्ट्र गीत गाना पड़ेगा. गीता और कुरान से बड़ा देश का संविधान है. संविधान से बड़ा कुछ नहीं है. देश से बड़ा कुछ नहीं है. राष्ट्रगान ये हमारी आजादी का एहसास करता है. यदि राष्ट्रगान गाने से मना कर रहे हैं तो प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी.

 

Read more- news18