गुजरात: बनासकांठा में राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, शीशा चकनाचूर- बाल-बाल बचे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. जब राहुल गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है. इससे पहले राहुल गांधी को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए.

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. जिसके जवाब राहुल गांधी ने कहा कि वो इस तरह के विरोध से पीछे नहीं हटने वाले हैं.

इससे पहले राजस्थान के संचोर गए थे, वहां लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है, कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है. राहुल ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की मदद नहीं की जा रही है, लोगों की ओर से मुआवजे को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

राहुल ने गुरुवार को असम में बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी दौरा किया था. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

Read More- aajtak