गुरमीत राम रहीम के डेरा मुख्यालय से 6 से 20 साल की 18 लड़कियां छुड़ाई गईं

सिरसा: गुरमीत राम रहीम के डेरा मुख्यालय से 18 लड़कियों को छुड़ाया गया है. इनकी उम्र 6 से 20 साल है. ये लड़कियां अनाथ हैं और यहां रहकर पढ़ाई कर रही थीं. इन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं आज पूरे हरियाणा में 6 दिन से बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हिंसा के चलते कई इलाकों में सेवा बंद थी.

सिरसा में कर्फ्यू में ढील
सिरसा में स्थिति सामान्य रहने के मद्देनजर मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई है. यहां स्कूल और कॉलेज भी खुले रहेंगे. सिरसा शहर में ही डेरा मुख्यालय है. सोमवार को पूरे दिन सिरसा में कर्फ्यू लगा रहा और सजा के ऐलान से पहले पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की करीब 40 बटालियन ने अपना सुरक्षा घेरा कड़ा कर लिया, ताकि कोई भी किसी तरह का उत्पात न मचा सके. लेकिन सजा सुनाए जाने से ठीक पहले यानी करीब पौने दो बजे डेरे से छह किमी दूर गुरमीत के समर्थकों ने अपनी ही लग्जरी गाड़ी टोयोटा लेक्सस में आग लगा दी.

 

Read More-NDTV