गुरू पूर्णिमा पर महंत के अवतार में होंगे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में देंगे लोगों को आशीर्वाद

लखनऊ: 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि गोरखनाथ मंदिर के महंत के तौर पर गुरू की कुर्सी पर बैठेंगे ताकि उनके अनुयायी उन्हें टीका कर सकें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.
सीएम आदित्यनाथ के करीबी बिल्लू राय के मुताबिक ‘महाराज जी’ (योगी आदित्यनाथ) सालों से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. उनसे पहले उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ इस परंपरा को निभाते थे. उनके देहांत के बाद से योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के गुरू की भूमिका निभा रहे हैं.
गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद भी योगी आदियनाथ ने सभी धार्मिक परंपराओं का पालन किया है. नवरात्र के बाद उन्होंने सीएम हाउस में कन्या पूजन भी किया था. यही नहीं योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भी गए थे.
read more- Inkhabar