गूगल पर ‘देश का पहला प्रधानमंत्री’ टाइप करने पर जवाहरलाल नेहरू नहीं नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने इसे लेकर ट्विटर पर गूगल से सख्त नाराजगी जताई है

गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पहला प्रधानमंत्री दिखा रहा है. गूगल सर्च में ‘इंडिया फ़र्स्ट पीएम’ टाइप करने सबसे ऊपर विकिपीडिया का लिंक दिखाता है. इसमें दी गई जानकारी जवाहरलाल नेहरू की है, लेकिन इसके साथ तस्वीर नरेंद्र मोदी की दिख रही है.

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा, ‘@गूगल @गूगलइंडिया आपके यहां यह कैसे होता है?! आपके यहां कूड़ा भरा पड़ा है.’ हालांकि लिंक पर क्लिक करने पर भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में सही जानकारी मिलती है. सभी की सही तस्वीरें उनके नामों के आगे लगाई गई हैं. लेकिन गूगल सर्च में गड़बड़ क्यों है, इस पर कंपनी की तरफ से कोई बयान आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा ही मामला 2015 में सामने आया था जब गूगल पर ‘इंडियाज़ टॉप टेन क्रिमिनल’ (भारत के शीर्ष 10 अपराधी) टाइप करने पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही थी. विवाद बढ़ता देख बाद में गूगल को इस पर सफाई देनी पड़ी थी.