गोरखपुर के बाद UP के इन अस्पतालों में भी हो रहा है अनहोनी का इंतजार, शो पीस बनी हैं ऑक्सीजन पाइपलाइन

फैजाबाद: गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 69 बच्चों की मौत की घटना के बाद योगी सरकार की खूब किरकिर हो रही है। हालांकि योगी सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये सफाई दी गई है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। अब सरकार की तरफ से इस बयान के बाद ये तो जांच का मामला हो गया है कि 69 बच्चों की मौत में किसकी लापरवाही थी, लेकिन इस घटना के बाद यूपी के बाकी अस्पतालों में क्या हाल है वो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।
 

 
गोरखपुर की घटना के बाद उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी हैं ये जानने के लिए इंडिया वॉयस पहुंचा है फैजाबाद के एक अस्पताल में जहां पर जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए लगाए गए ऑक्सीजन पाइप सिर्फ किसी ‘शो पीस’ से कम नहीं हैं। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी इमरजेंसी, आई सी यू के साथ सभी वार्डो में ऑक्सीजन के पाइप तो इस अस्पताल में देखने को मिले, लेकिन सिर्फ शो पीस के लिए। करोड़ों रुपए के बजट से अस्पताल में ऑक्सीजन की पाइपलाइन बिछवा दी गई, लेकिन वो मरीजों के लिए सिर्फ शो पीस हैं। जिला चिकित्सालय के CMS का कहना है कि 2012 से ही जिला अस्पताल में पाइप ख़राब चल रही हैं। फैजाबाद के इस चिकित्सालय की हालत को देखकर तो यही लगता है कि गोरखपुर की घटना के बाद यहां भी किसी बड़ी अनहोनी के होने का इंतजार किया जा रहा है
Read More- IndiaVoice