गोल्डन विंग्स का समापन समारोह बना यादगार

लखनऊ। गोल्डन विंग्स के तत्वाधान में कला प्रदर्शनी का ललित कला अकादमी में आज समापन दिन था। जिसमे फिलिंग विथ स्टोक के नाम से यह प्रदर्शनी 22 से 27 फरवरी तक चली । जिसमे देश के विभिन्न जगहों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसी दौरान एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया जिसका नाम काइंड ऑफ़ फ्रीडम जिसको अपने शब्दों में पिरोया है साक्षी चारु श्रीवास्तव ने।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कुमार ने किया। इसमें आशुतोष कुमार (कानपुर ) और तरन्नुम (लखनऊ ) की पेंटिंग को लोगो ने खासा पसंद किया और ख़रीदा गया। प्रदर्शनी के समापन दिन पर गोल्डन विंग्स ने अपने कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

देश अलग अलग जगहों से अभिषेक पाल (इलाहाबाद ) , अभिषेक शर्मा (बुलंदशहर ), अश्वनी गोयल (जोधपुर ), आलोक शुक्ला (गोण्डा ), आयुष सिंह (लखिनपुर खीरी ), आशुतोष कुमार (कानपुर ), ब्रोनिका (नई दिल्ली ), डॉ पिंकी त्रिपाठी (वाराणसी ), हिमांगी पटेल (राजकोट ), हीना अंसारी (लखनऊ ), नेहा बाजपाई (लखनऊ ), नेहा मिश्रा (लखिनपुर खीरी ), स्वेता सिंह (लखनऊ ), शिखा गौर (लखनऊ ),सौरभ त्रिपाठी (फैज़ाबाद ), शुभ्रा (नई दिल्ली ), सुमित कुमार (इलाहाबाद ), तरन्नुम (लखनऊ ), विनायक निगम (कानपुर ), विमल कुमार (नॉएडा ) और योगेश कुमार प्रजापति (मथुरा ) ने हिस्सा लिया।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रशाद (अनिमेन्ट आर्टिस्ट ) तथा डॉ अवधेश मिश्रा (आर्टिस्ट ) रहे जिन्होंने प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया तथा होली की शुभकामना के साथ बेहतर भविष्य की कामना की।