गोल्डेन पर्सनेलिटी ऑफ़ इंडिया 2023 सम्मान समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न ,

उत्तर प्रदेश ,लखनऊ ,27 अप्रैल 2023,सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रही संस्था, साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित संस्था “सार्थक वेलफेयर सोसाइटी” उ.प्र अमृत महोत्सव पर आधारित गोल्डेन पर्सनेलिटी ऑफ़ इंडिया 2023″” सम्मान समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक किया।यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर में आयोजित किया गया और कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य 4अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकत्री अपर्णा यादव , विश्वनाथ जी दर्जा प्राप्त मंत्री, उपाध्यक्ष उ.प्र अनुसूचित जाति वित्त एवम् विकास निगम लिमिटेड एवम् अति विशिष्ट अतिथि
अमितेश जी विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ द्वारा किया जाएगा ।

गोल्डेन पर्सनेलिटी ऑफ़ इंडिया 2023″” सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम अनेक भारतीय प्रतिभाओं ने भाग लिया रहेगी। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश जी की वंदना गायन से हुई ,मुख्य अथिति व विशिष्ट अथितियो ने दीपप्रवज्लन कर किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय प्रतिभा बिखरने वाले तथा सामाजिक सरोकारों जुड़े 51 विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मानित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता अनिल रस्तोगी, रॉयल कैफे के मास्टर सैफ हरदयाल मौर्या, शकुंतला विश्व विद्यालय के प्रोफेसर अवधेश मिश्रा ,समाजसेवी राकेश पांडेय,प्रमोद गुप्ता,आर.के.तिवारी अंतर राष्ट्रीय मूछ नर्तक ,सेंट जेवियर ग्रुप ऑफ स्कूल के एमडी अभिषेक मोहन,डॉक्टर अमनदीप प्रोफेसर राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल,आरती चौरसिया,माया सुवालका,रवि कांत मिश्र विवेकानंद यूथ अवॉर्डी ,समाजसेवी बेला खन्ना, डॉ.संजय जायसवाल,प्रदीप विश्वकर्मा,सारिका मिश्र ,अधिवक्ता रूवीद किदवई, समाजसेवी आनंद कुमार,प्रशांत गौरव,मोहसिन खान, आदि लोगो को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया ।

संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी जायसवाल ने सामाजिक कार्यकत्री अपर्णा यादव को आयरन लेडी का खिताब से नवाज़ा।


खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार, समाजसेवी ने अपनी प्रतिभा बिखेरी और तालियों की गड़गड़ाहाट से सम्मान पाया। अपनी कला का लोहा मनवाने वाले आर.के.तिवारी अंतरराष्ट्रीय मूछ नर्तक ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया। कलाकारो और बच्चो द्वारा मनमोहक सांकृतिक प्रस्तुति भी दी गई। जिसमे कत्थक,भरतनाट्यम,गीत ,ग्रुप डांस ,आदि आकर्षण का केंद्र रहा।आइये आपको बताते चले कि संस्था वर्ष 2008 -09 से कार्य कर रही है , इस संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता शपथ में रिकार्ड स्थापित किया था । संस्था की पहल के लिए संस्था के कामों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के वर्तमान व पूर्व मंत्रियों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के संयोजक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply