गोवा IIT निदेशक के आवास पर सीबीआई का पड़ा छापा

नई दिल्ली। सीबीआई ने आईआईटी गोवा के निदेशक बी.के मिश्रा के भुवनेश्वर स्थित आवास पर आज छापेमारी की। सीबीआई ने इससे पहले मिश्र के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मिश्रा ने 2006…2016 के दौरान अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 49.37 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति जमा की।

सीबीआई की प्राथमिकी में दावा किया गया है कि उन्होंने कथित रूप से 2006 और 2016 के बीच 2.15 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जमा की जिसमें से 1.14 करोड़ रुपए की सम्पत्ति उनके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने यहां कहा कि छापे उनके गोवा स्थित आवास पर भी मारे गए। नव स्थापित आईआईटी का इस वर्ष जनवरी में निदेशक बनने से पहले मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर के निदेशक थे।

read more- samacharjagat

Be the first to comment

Leave a Reply