ग्रॉफर्स को खाद्य उत्पादों के आनलाइन कारोबार के लिए डीआईपीपी की मंजूरी

नयी दिल्ली: आनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ग्रॉफर्स को भारत में खाद्य उत्पादों के रिटेल कारोबार के लिए सरकार की अनुमति मिल गई है. कंपनी भारत में अपने परिचालन के विस्तार पर चार करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.

ग्रॉफर्स औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग द्वारा अधिसूचित नयी नीति के तहत पिछले साल अगस्त में आवेदन करने वाली पहली कंपनी है.

ग्रॉफर्स के संस्थापक अलबिंदर ढींढसा ने बयान में कहा कि सरकार से हमारी प्रतिबद्धता से एक कदम आगे बढ़कर हम अपने कारोबार के विस्तार के लिए अगले कुछ सप्ताह में चार करोड़ डॉलर की अतिरिक्त पूंजी लाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मंजूरी से देश में ग्रॉसरी के खुदरा कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कंपनी इस वित्तपोषण का इस्तेमाल मंडियों के पास प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने और उत्पादों के लिए निजी लेबल लाने पर करेगी.

Read More- Zeenews