चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ पहुंचा बांग्लादेश, तटीय इलाके में नष्ट हुए कई घर, तीन लाख लोग भेजे गए सुरक्षित स्थान पर

चक्रवाती तूफान मोरा मंगलवार (30 मई) को बांग्लादेश के समुद्र तट पर पहुंच गया। तूफान के कारण 117 किलोमीटर प्रतिघंटा  की रफ्तार से हवा चल रही है। तट के किनारे स्थित कई घर नष्ट हो गए हैं। तूफान के चलते समुद्र तटीय इलाके से हजारों लोगों को हटा दिया गया है। इस तूफान से पूर्वी भारत के तटीय इलाकों के प्रभावित होने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के उत्तरी दिशा में बढ़ने की आशंका है।

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के अनुसार तेज हवा और बारिश के साथ ही बिजली भी कड़क रही है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से और तटीय जिलों में इस तूफान का असर है। चक्रवात केंद्र के अनुसार मोरा तूफान के कारण 89 किलोमीटर से 117 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार तक हवा चल रही है। अखबार के अनुसार बांग्लादेश सरकार ने करीब तीन लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटवाया है।

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply