चीन ने 1 महीने पहले ही कोरोना वैक्सीन अपने लोगों को दी:अमेरिका

चीन ने अचानक अपने लोगों को कोरोना वैक्सीन देकर दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने यह दावा किया है। अखबार की खबर के अनुसार चीन लोगों पर प्रयोगात्मक तौर पर कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल करने वाला पहला देश है। चीन ने जुलाई के अंत में इस वैक्सीन को उच्च जोखिम दर वाले समूहों से आने वाले लोगों को दिया था।

अखबार का यह दावा सच है तो चीन ने रूस से तीन हफ्ते पहले ही अपने लोगों को वैक्सीन दे दी थी। चीन और रूस की वैक्सीन में इस बात की समानता है कि दोनों ने नैदानिक परीक्षण के मानकों को पार नहीं किया है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उन्होंने कुछ स्वास्थ्यकर्मियों और सरकारी उद्यमों से जुड़े कर्मचारियों को जुलाई के आखिर में आपातकालीन प्रयोग के तहत वैक्सीन की खुराक दी थी।
पूरी दुनिया में इस समय वैक्सीन को बाजार में लाने, वैक्सीन के विकास, उसके ट्रायल को लेकर विवाद हो रहे हैं, यही वजह है कि कई देश प्रोटोकॉल को छिपा कर अपनी वैक्सीन दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। बीजिंग की तरफ से यह घोषणा पिछले हफ्ते एक कूटनीतिक विवाद के बाद सामने आई है।