चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत की हेलीकाप्टर क्रैश में मौत,

नयी दिल्ली,9 दिसंबर 2021, सीडीएस बिपिन रावत और अन्य लोग एम आई -सीरीज के हेलिकॉप्टर पर सवार थे,यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे.हेलीकाप्टर ने लगभग 8.30 बजे दिल्ली से वेलिंगटन (तमिलनाडु) के लिए उड़ान भरी मगर वो वहां तक नहीं पहुंच पाए। पहले उनका विमान राडार से बहार हुआ और बाद में क्रैश हो गया। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। सीडीएस रावत के पराक्रम से पूरी दुनिया परिचित थी। पाकिस्तान उनसे कांपता था
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को कुन्नूर में घटनास्थल पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने तमिलनाडु में एक हेली‍कॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा; ‘तमिलनाडु में हेली‍कॉप्टर दुर्घटना से मैं अत्‍यंत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। उन्होंने अत्यंत कर्मठता से भारत की सेवा की। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सशस्त्र बलों और समस्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था के आधुनिकीकरण में बहुमूल्‍य योगदान दिया। सामरिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी। उनके निधन से मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। ओम शांति।

भारत के प्रथम ‘सीडीएस’ के रूप में जनरल बिपिन रावत ने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर उत्‍कृष्‍ट काम किया। उन्‍हें सेना में अपनी सेवाएं देने का व्‍यापक अनुभव था। भारत कभी भी उनकी असाधारण सेवा को नहीं भूलेगा। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि ने दुःख प्रकट किया @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम