चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी का फोटो नहीं होगा

नई दिल्ली: देश में ऐसे राज्यों जहां, विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां अब कोविड के खिलाफ वैक्सीन लगाए जाने के बाद मिल रहे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं रहेगी. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी में इस महीने से मतगणना शुरू हो रही है. इसके पहले तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो छपने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है.चुनाव आयोग के निर्देश के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की तस्वीर के बिना सर्टिफिकेट जारी करने का फैसला किया है.

पिछले हफ्ते टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में पीएम पर सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगवाकर डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का क्रेडिट छीनने और उनके ‘श्रेय को कमतर’ करने का आरोप लगाया था. चिट्ठी में आचार संहिता के उल्लंघन की बात भी कही गई थी.