चुनाव आयोग ने दिखाई अपनी शक्ति

आंध्र प्रदेश: चुनाव आयोग की परिधी व पावर को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है.एक ऐसा ही नया वाकया आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में देखने को मिला जब आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को
संविधान के ‘अनुच्छेद 243के’ में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए
नज़र रखने का निर्देश दिया कि राज्य के मंत्री पी रामचंद्र रेड्डी 21 फरवरी तक अपने घर में ही ‘नजरबंद’ रहें। मंत्री ने आयोग के खिलाफ कथित टिप्पणियों की थी जिसकी वजह से उनपर यह कार्रवाई हुई। पंचायत चुनाव राज्य में नौ फरवरी से शुरू होने है और 21 फरवरी तक मतदान चार चरणों में चलेगा।