चुनाव आयोग ने विधान सभा उपचुनाव पश्चिम बंगाल के घोषित किये

रिपोर्ट- अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार(फोर्थ इंडिया न्यूज़)

पश्चिम बंगाल 10 सितम्बर 2021,चुनाव आयोग ने विधान सभा उपचुनाव पश्चिम बंगाल के घोषित कर दिये है। विधानसभा सीट भवानीपुर (159) में नोटिफिकेशन 06 सितम्बर,आखरी तारीख नामांकन की 13 सितम्बर,नामांकन पत्रों की जांच 14 सितम्बर,नाम वापसी की तारीख 16 सितम्बर, पोलिंग 30 सितम्बर, वोटो की गिनती 03 अक्टूबर को होगी।उपचुनाव समसेरगंज (56) व जंगीपुर(58) में नोटिफिकेशन 06 सितम्बर,आखरी तारीख नामांकन की 13 सितम्बर,नामांकन पत्रों की जांच 14 सितम्बर,नाम वापसी की तारीख 16 सितम्बर,पोलिंग 30 सितम्बर, वोटो की गिनती 03 अक्टूबर को होगी।

आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया, 30 सितंबर को भवानीपुर में वोटिंग होगी और तीन अक्टूबर को परिणाम आएंगे,ममता बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रियंका टिबरीवाल और वाम मोर्चे के श्रीजीब बिस्वास से है। कांग्रेस ने जानबूझ कर अपना उम्मीदवार नहीं उतरा है। खेला होबे’ के नारे ममता बनर्जी के नामांकन दाखिल करने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से लगाए। गत विधानसभा चुनाव  में शुभेंदु अधिकारी से ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था, ममता बनर्जी ने सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था।

Be the first to comment

Leave a Reply