‘हमारे लिए अब हर मैच फाइनल जैसा’

न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले मैच के रद्द हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ का मानना है कि अगर उन्हें टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें हर मैच को अब फाइनल की तरह लेना होगा। स्मिथ ने कहा, ”बारिश के कारण मैच धुलना दोनों टीमों के लिए खराब रहा। अब आपको बचे हुए मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।” स्मिथ ने आगे कहा, ”अब हमें हर मैच को फाइनल की तरह लेना होगा। इस टूर्नामेंट में मैच रद्द होना या हार, आप पर भारी पड़ सकती है।’

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ आस्ट्रेलिया बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। हालांकि स्मिथ की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी, क्योंकि साल 2005 में कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ जेम्स पैटिनसन को टीम में लिया जा सकता है जो पिछले मैच में नहीं खेले थे। बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल, कप्तान मुशफिकर रहीम, ऑल राउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी हैं और टीम इनके दम पर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी।

read more-country cricket

Be the first to comment

Leave a Reply