छत्तीसगढ़ में एसटीएफ और न​क्सलियों में मुठभेड़, फायरिंग में पांच जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों से हुई फायरिंग में पांच जवान घायल हो गए है.

घायल हुए जवानों में से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह मुठभेड़ सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में टुंडामरका के जंगलों में हुई. मौके पर रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर भेज दिया गया है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (दंतेवाड़ा रेंज) ने बताया कि मुठभेड़ में पांच एसटीएफ जवान घायल हो गए हैं. उस दौरान एसटीएफ, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और कोबरा की संयुक्त टीम चिंतागुफा क्षेत्र में नक्सल विरोधि अभियान चला रही थीं.

डीआईजी ने बताया कि जब जवानों पर हमला हुआ तो उन्होंने चिंतागुफा के दक्षिणी हिस्से में जंगले की एक पट्टी में घेराबंदी कर ली थी. इसके जवाब में जवानों ने भी ​न​क्सलियों पर फायरिंग की.


डीआईजी ने कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलने पर जवानों के लिए मदद भेज दी गई और घायल जवानों को वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है.

 

read more- news18

Be the first to comment

Leave a Reply