छोटा शकील ने ली थी तारिक फतह को मारने सुपारी, शूटर अरेस्ट

नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान में जन्में कनाडाई लेखक तारिक फतह को निशाना बनाने की साजिश रचने के आरोप में गैंगेस्टर छोटा शकील के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि जुनैद चौधरी को सात और आठ जून की रात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद सड़क से गिरफ्तार किया गया.

हालांकि डीसीपी ने इस साजिश के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया. वहीं, नाम न जाहिर करने के शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौधरी लेखक को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. तारिक अधिकतर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.

फिलहाल तारिक दिल्ली में नहीं थे लेकिन शकील का सहयोगी यहां रेकी करने के लिए आया था. चौधरी को पिछले साल छोटा शकील द्वारा भेजे गए हवाला पैसे और हथियार के साथ तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन चार महीने बाद ही वह जमानत पर छूट गया. ये लोग उस समय हिंदू सभा प्रमुख स्वामी चक्रपाणी की हत्या की योजना बना रहे थे.

चौधरी ने फिर से शकील से संपर्क किया लेकिन बाद में जमानत रद्द होने के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. बाद में वह दोबारा जमानत पर रिहा हुआ और एक बार फिर शकील के संपर्क में आया. चौधरी ने बाद में दिल्ली में गैंगेस्टर की गतिविधियां शुरू कर दी. फिलहाल अभी उससे पूछताछ हो रही है.

source- India

Be the first to comment

Leave a Reply