जनधन खाते बने सरकार की दिक्कत, बढ़े जीरो बैलेंस अकाउंट्स

नई दिल्ली- मोदी सरकार के लिए अब जनधन योजना चिंता की वजह बनती जा रही है। दरअसल लाख कोशिशों के बाद भी जनधन में जीरो बैलेंस अकाउंट यानी जिन खातों में बिल्कुल भी पैसा नहीं है, उनकी संख्या बढ़ रही है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी लागू होने के बाद इन अकाउंट्स में अचानक पैसे जमा हुए थे। अब फिर से तेजी के साथ जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या बढ़ी है। यानी जमा पैसे निकाल लिए गए।

आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर में जहां जनधन स्कीम में कुल जीरो बैलेंस अकाउंट्स की संख्या 5.93 करोड़ थी। वहीं, फरवरी तक यह संख्या बढ़कर 6.90 करोड़ हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वित्त मंत्रालय में बैठकों का दौरा आरंभ हो चुका है। सरकार जल्द अब बैंकों के साथ बैठक करने जा रही है। जल्द ही इसका समाधान ढूंढा जाएगा। बैंकों ने अब साफ तौर से सरकार को कह दिया है कि वे ज्यादा समय तक जीरो बैंलेस वाले अकाउंट का भार वहन नहीं कर सकते। बेहतर है कि इन खातों को बंद कर दिया जाए।

 

read more- NBT