जश्न-ए-आजादी” पर हर तरफ गूँजा “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”

कानपुर जनर्लिस्ट क्लब के पदाधिकारी

  •  हर्षोल्लास के बीच शहर भर में मनाया गया आजादी का जश्न
  •  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधा रोपण, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं, और जमकर हुये रंगारंग कार्यक्रम
  •  15 अगस्त को सुबह “तिरंगे की लहर” और शाम को “कान्हां की बंशी, ने कम्पू वासियों का मोहा मन

 

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी) जश्न-ए-आजादी के मौके पर “स्वतंत्रता दिवस समारोह” के आयोजन शहर भर में बड़ी धूम-धाम से किये गये। तिरंगे की शान में हर तरफ “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” की गूँज सुनाई दी।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रावतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती श्रुति शुक्ला ने झंडा रोहण करके किया। इस दौरान संस्था द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में सांस्कृतिक गीत, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पर नुक्कड़ नाटक, संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181 की जनकारी सहित संस्था पदाधिकारियों द्वारा नारी सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। आशा ज्योति केंद्र की प्रभारी दीप्ती सक्सेना ने मौजूद जन समूह और सभी नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश दिया।


अमर उजाला द्वारा निकाली जाने वाली रैली में भी आशा ज्योति केंद्र ने भाग लिया।
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती श्रुति शुक्ला, दीप्ती सक्सेना, प्रियंका तिवारी, रेणु निगम, प्रियांशी पाण्डेय,   अर्पिता सिंह, प्रियंका उत्तम, दीप्ती सिंह, राजाबेटी, रेशमा बानों, अंजू सिंह, एस0आई0 सीमा सिंह, कौशल यादव व मनीष आदि लोग मौजूद रहे|

इन जगहों पर भी मनाया गया आजादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगह आजादी का जश्न मनाया गया…. इस दौरान डीपीएस आजाद नगर, ज्ञान स्थली स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, मनोरमा एजुकेशन सेंटर, वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल सहित कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

“कानपुर जर्नलिस्ट क्लब” कार्यालय परिसर में गूँजा जन गण मन

कानपुर जनर्लिस्ट क्लब के पदाधिकारी

मालरोड स्थित “कानपुर जर्नलिस्ट क्लब” कार्यालय में ध्वजारोहण करके जश्न-ए-आजादी पर मिष्ठान वितरण किया गया। क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने बड़ी शिद्दत से आजादी का जश्न मनाया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार व क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, अध्यक्ष अनुज शुक्ला, महामंत्री ओम बाबू मिश्रा, उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, मंत्री विक्की रघुवंशी, संयुक्तमंत्री तरुण अग्निहोत्री सहित क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।