जस्टिस दीपक मिश्रा आज लेंगे देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ

नई दिल्ली: मुम्बई के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ मध्य रात्रि में सुनवाई करने तथा निर्भया दुष्कर्म कांड के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखने वाले व देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने के आदेश देने वाले न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा आज देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हाल में सोमवार सुबह आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायमूर्ति मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उनका कार्यकाल 3 अक्तूबर, 2018 को समाप्त होगा। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर रविवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी रहने के कारण अदालत कक्ष में उनका शुक्रवार को ही अंतिम दिन रहा।

 

Read More- PK