जांच एजेंसियों के शिकंजे में फंसी लालू फैमिली, RJD की अहम बैठक आज

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है तथा जांच एजैंसियों ने भी कुनबे पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे में नीतीश कुमार पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करने का दबाव बढ़ गया है। अब तक चुप्पी साधे हुए नीतीश जल्द ही इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। इस बीच सोमवार को लालू राजद विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं तो मंगलवार को नीतीश भी जद (यू) के विधायकों और सांसदों के साथ मंथन करेंगे।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इन 2 बैठकों के बाद यह साफ  हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चलती रहेगी या फिर लालू-नीतीश एक-दूसरे का हाथ छोड़ देंगे। सोमवार को लालू सुबह 10 बजे राजद नेताओं से बैठक करने जा रहे हैं। 4 दिनों तक राजगीर में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद नीतीश रविवार को पटना लौट आए हैं। उन्होंने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है लेकिन बताया जा रहा है कि सोमवार को जनता दरबार के बाद वह मीडिया के सामने अपनी बात रख सकते हैं।

read more- PK