जारी हुई S&P की लिस्ट – 10 साल बाद भी भारत की रेटिंग में कोई सुधार नहीं

अमेरिका रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने भारत की रेटिंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। भारत की रेटिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव न करते हुए एजेंसी ने इसे ‘BBB-A/3’ पर स्थिर रखा है।
भारत में हो रहे आर्थिक सुधारों को एजेंसी की तरफ से केवल तारीफ मिली है। इस फैसले से सरकार के विकासवादी मॉडल को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि सरकार का मानना था कि एजेंसी की तरफ से रेटिंग में बदलाव किया जायेगा।

मूडीज ने किया था यह परिवर्तन
मूडीज ने भारत की रेटिंग को 13 साल बाद एक पायदान सुधारा है और इसके भविष्य परिदृश्य को स्थिर बताते हुए ‘बीएए-2’ कर दिया है। शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों को अर्थव्यवस्था के मुफीद बताया है।

रेटिंग में इस सुधार से दुनिया भर में भारत की आर्थिक छवि बढ़ गई है जिससे इसे न सिर्फ कर्ज मिलने में आसानी होगी बल्कि कर्ज पर ब्याज भी कम देना होगा। इससे देश के आधारभूत संरचना के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी जिससे रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।

read more at-