जी-20: चीन के बयान पर भारत का पलटवार, कहा- हमने नहीं की बातचीत की पेशकश!

जर्मनी के हैम्बर्ग में होने वाले G20 के शिखर सम्मेलन पर चीन ने भारत से दो टूक कह दिया है कि पहले भारत बॉर्डर विवाद को सुलझाये उसके बाद ही G20 में मुलाकात होगी। गौरतलब है कि इस बार G20 सम्मेलन जर्मनी के हैमबर्ग में होने वाला है। चीन ने कहा कि वह भारत से तब तक द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार नहीं होगा जब तक भारत चीन के साथ सीमा विवाद को नहीं सुलझायेगा। वहीं, दूसरी तरफ भारत सरकार के विदेश मामलों के मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी राष्ट्रपति के साथ इस जी20 बैठक के दौरान मिलने की कोई योजना पहले सी ही नहीं थी। एमईए ने साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जी-20 की बैठक से इतर 8 देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे, इसमें चीनी राष्ट्रपति से मिलने की कोई योजना थी ही नहीं। ऐसे में चीनी सरकार द्वारा जी-20 के दौरान मुलाकात को लेकर घुड़की देना उसके दबाव बनाने की रणनीति से अलग कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।

 

read more- AmarUjala