जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बीफ के शक में की थी हत्या, पुलिस के आगे कबूला गुनाह

पिछले महीने हरियाणा में 16 वर्षीय जुनैद खान की कथित तौर पर हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरीदाबाद पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी शनिवार को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को जुनैद की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का पता देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। हरियाणा के बल्लभगढ़ में खांडवली गांव का रहने वाला जुनैद 22 जून को अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से खरीदारी कर घर लौट रहा था, जब चलती रेलगाड़ी में लोगों के एक समूह ने उन्हें ‘गो-मांस खाने वाले’ और ‘देशद्रोही’ कहते हुए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें जुनैद की मौत हो गई। मुख्‍य आरोपी के अलावा, दो और लोग गिरफ्तार हुए हैं।

जिनकी पहचान दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के रूप में हुई है, जिनमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में हरियाणा पुलिस जुनैद हत्याकांड मामले की जांच को लेकर और अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न कर पाने के कारण आलोचना के घेरे में है। जुनैद दिल्ली के सदर बाजार से खरीदारी कर हासिब, शाकिर और मोहसिन के साथ रेलगाड़ी से घर को लौट रहा था। हमले में घायल हुए हासिब के अनुसार, रेलगाड़ी में ओखला स्टेशन से 15-20 लोग चढ़े और उनसे सीटें छोड़ने के लिए कहा।

 

read more- jansatta