झाँसी में बुंदेलखंड विकास दल की बैठक संपन्न हुई,

(पंकज यादव,फोर्थ इंडिया न्यूज़)

बुंदेलखंड ,झाँसी ,12 सितम्बर 2021,बुंदेलखंड विकास दल की एक बैठक पार्टी के संस्थापक. शिवनारायण खरे के मुख्य आतिथ्य में एवं बी के खरे की अध्यक्षता मे झाँसी के मेंहदी बाग स्थित शुभ मण्डपम विबाह घर में संपन्न हुई l
मीटिंग में कुल पहाड़ जिला महोवा से पधारें मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l तत पश्चात मुख्य अतिथि ने पार्टी के संघठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए गाँव -गाँव जाकर कार्यकर्ताओ को सक्रिय भागेदारी निभाने और पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया l
सभा की अध्यक्षता कर रहे पार्टी राष्ट्रीय महासचिव बी के खरे जी ने कहा कि अब हम लगातार सरकार द्वारा पृथक बुंदेलखंड राज्य का झाँसा झेल कर बहुत पीड़ित होकर ठगा हुआ महसूस कर रहे है l इस लिए अब बुंदेलखंड विकास दल को मजबूरन चुनाव मैदान में उतर कर अपने बुंदेलखंड की 19 (उप्र ) विधानसभाओ पर दावेदारी करनी होगी l


मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी जिलों एवं वार्ड लेवल में भी दल के पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी विचार विमर्श हुआ और जो लोग सक्रीय नहीं है ,उन्हे भी अंतिम बार चेतावनी देकर अवसर दिया गया कि
वे सदस्य्ता अभियान के तहत नए सदस्य बनाने का कार्य में शीघ्रता से करें .राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल के दिशा निर्देशानुसार पार्टी की बैठक मुख्य एजेंडे में पूरी तरह सहमत हुई l.पार्ट्री बैठक में समान विचार धारा वाली पार्टीयो से गठबंधन की भी बात पर विचार किया गया।
मीटिंग में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अभियनयेद्र सिंह भदौरिया, प्रदेश युवा प्रभारी सतेंद्र राघव, लोधी नेता श्री लोकेन्द्र सिंह, श्री प्रशांत गुप्ता, एवं श्री मनीष साहू आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिसका डॉ नितिन तिवारी, डॉ साकेत सक्सेना, बी पी खरे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार तोमर, अनमोल खरे, लव दुवे, भास्कर तिवारी आदि ने समर्थन किया l अंत में महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने सभी का आभार प्रकट किया l

Be the first to comment

Leave a Reply