झांसी नगर आगमन पर एडिशनल कमिश्नर लोधी लोकेश लिल्हारे जी का हुआ जोरदार स्वागत,

(बी.के.खरे स्वतन्त्र पत्रकार,झाँसी)
बुंदेलखंड,झाँसी,13 सितम्बर 2021,,मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री दीदी उमा भारती जी के पूर्व ओ. एस .डी एवं वर्तमान समय मे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे एडिशनल कमिश्नर जी. एस. टी विभाग मे पदस्थ लोधी लोकेश लिल्हारे जी का मैरी गाँव के निकट स्थित सरोज हास्पिटल मे सामाजिक बैठक के दौरान सामाजिक लोगो ने किया सम्मान। विदित हो कि मूलतः बालाघाट के रहने वाले 2006 बैच के आईआरएस अफसर लिल्हारे लोधी समाज के हैं। वे नागपुर और मुंबई में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर काम कर चुके हैं। उमा भारती 2014 में जब केंद्र में जल संसाधन मंत्री बनी उसी दौरान वे मुंबई दौरे पर गई जहां लिल्हारे ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद उन्हें उमा भारती ने दिल्ली बुलवा लिया और अपने स्टाफ में एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी (एपी एस) पदस्थ करवा दिया था । यह भी खास बात है कि 2016 में जब लिल्हारे बालाघाट दौरे पर गए थे तो वहां लोधी छात्रावास पहुंचे और समाज के पदाधिकारियों से चर्चा भी की थी। समाज में बढ़-चढ़ कर कार्य करते रहे है।
सामन स्वरूप डायमंड सीमेंट बडागांव मे पदस्थ मैनेजर जोगेश लोधी राजपूत ने स्मृति चिन्ह भेंट किया, बैठक मे सरोज हास्पिटल के संस्थापक न्यूरो सर्जन लोधी दिनेश राजपूत ,किसान मोर्चा के वरिष्ठ भाजपा नेता छत्रपाल लोधी राजपूत, युवा सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र लोधी राजपूत, रेलवे विभाग झांसी मे पदस्थ युवा सामाजिक प्रहरी लोधी थान सिंह राजपूत सहित सैकड़ो सामाजिक तथा राजनैतिक कार्यकर्ता एवं नेता गण मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply