टीचर्स डे पर लखनऊ में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

लखनऊ में मानदेय व नियमित नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे आदर्श प्रेरक शिक्षकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। शिक्षक पिछले 40 महीने से मानदेय न मिलने पर नाराज थे।

मानदेय व नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर वो लखनऊ के चारबाग पर एकत्र हुए और विधानभवन की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें बर्लिंगटन चौराहे पर रोका लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया।

आदर्श प्रेरक शिक्षकों को दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है, लेकिन उन्हें पिछले चालीस महीने से मानदेय नहीं दिया गया।

गांव में सरकार की योजनओं को जन-जन तक फैलाने के लिए इन प्रेरक शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया जाता है।

 

Read More- AU