टोक्यो पैरालंपिक खेलों का समापन,

नयी दिल्ली,06 सितम्बर 2021,टोक्यो,जापान की राजधानी को ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलने के लगभग आठ साल बाद ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का रविवार 05 सितम्बर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कोरोना वायरस के कारण खेल विलम्भ से 2020 की जगह साल 2021 में हुए। 26 अगस्त से शुरू हुए पैरालिंपिक खेलो का समापन 05 सितम्बर 2020 को हुआ ।
पैरालंपिक खेलों का समापन जापान के सम्राट नारुहितो के भाई क्राउन प्रिंस अकिशिनो की उपस्थिति में नेशनल स्टेडियम में रंगों से भरे सर्कस जैसे समारोह के साथ शुरू हुआ था ।समापन समारोह में सामंजस्यपूर्ण सुर-ताल’ और इसमें सक्षम और दिव्यांग दोनों तरह के कलाकार शामिल थे। पैरालंपिक खेल के आखिरी दिन तक भारतीय खिलाड़ी ने खेलों में अब तक 19 मेडल जीते है, 05 गोल्ड ,08 सिल्वर और 06 ब्रोंज।
विदित हो कि भारत ने पिछले रियो में केवल चार पदक ही जीते थे, 1972 में भारत ने पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लिया था, टोक्यो में भारत का सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा भारत ने इस प्रदर्शन में 19 पदक जीते।

@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply