डीआईजी के खिलाफ जांच के आदेश

बिहार,एक महिला डॉक्टर से बदसलूकी करने के आरोप में जांच के आदेश बिहार में तैनात अपने एक उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने दिए हैं। कसूरवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी,यह जानकारी अर्द्ध सैनिक बल ने दी।सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया, आरोप है कि उन्होंने (प्रसाद ने) देर रात बार-बार कॉल किए और कथित रूप से नशे की हालत में अनुचित तरीके से उनके निवास स्थान पर गये ।बताया जाता है कि अधिकारी सुरिंदर प्रसाद मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी तौर पर तैनात है और डॉक्टर मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ के कम्पोजिट अस्पताल में तैनात हैं ।
एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़