डोकलाम विवाद के बीच पेंगोंग झील के पास टकरा गईं भारत-चीन की सेनाएं: सूत्र

पिछले दो महीने से भूटान के पठार में स्थित डोकलाम में चला आ रहा भारत और चीन के बीच विवाद निपटा भी नहीं है कि दोनों देशों की सेनाएं पेंगोंग झील के करीब टकरा गईं. मंगलवार सुबह पेंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के बीच टकराव हुआ है. सूत्रों की मानें तो गतिरोध लगभग आधे घंटे तक चला और फिर दोनों पक्ष वापस चले गए.

पेंगोंग हिमालय में एक झील है. जिसकी ऊंचाई लगभग 4500 मीटर है. यह 134 किमी लंबी है और भारत के लद्दाख से तिब्बत पहुंचती है. इस झील का 60 फीसदी हिस्सा चीन में है.

 

Read More- aajtak