तमिलनाडु राज्‍यसभा के रिक्त हुए स्थान के लिए उप-चुनाव घोषित,

नयी दिल्ली,17 अगस्त 2021,निर्वाचन आयोग द्वारा तमिलनाडु राज्‍यसभा के लिए उप-चुनाव की घोषणा हुई, तिरु ए. मोहम्‍मदजन के निधन 23.03.2021को हुआ और रिक्त हुए स्थान की अधिसूचना 24 अगस्‍त 2021 (मंगलवार) को जारी होगी,नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2021 (मंगलवार),नामांकन पत्रों की जांच 01 सितंबर 2021 (बुधवार) ,नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 03 सितंबर 2021 (शुक्रवार) ,चुनाव की तिथि 13 सितंबर 2021 (सोमवार),चुनाव का समय (सोमवार) शाम 05:00 बजे तक, मतगणना 13 सितंबर 2021, सुबह 09:00 से शाम 04:00 तक और तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्‍न हो जाएगा 15 सितंबर, 2021 (बुधवार)।
पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्‍यक्तियों द्वारा व्‍यापक दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। चुनाव संबंधी प्रत्‍येक गतिविधि के दौरान प्रत्‍येक व्‍यक्ति फेसमास्‍क पहनेगा,चुनाव उद्देश्‍य के लिए प्रयुक्‍त हॉल/कमरे/परिसरों के प्रवेश पर, सभी व्‍यक्तियों की थर्मल स्‍कैनिंग की जाएगी ,सभी स्‍थानों पर सैनिटाइजर उपलब्‍ध कराया जाएगा।
राज्‍य सरकार तथा गृह मंत्रालय के वर्तमान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखी जाएगी। तमिलनाडु के मुख्‍य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य से एक वरिष्‍ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है कि उक्‍त उप-चुनाव के संचालन की व्‍यवस्‍था करते समय कोविड-19 नियंत्रण उपायों के संबंध में वर्तमान निर्देशों का अनुपालन किया जाए।
@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply