“तीन तलाक” का “दंश” झेल रही मुस्लिम महिलाओं के चेहरे पर “SC” के फैसले से खुशी

सर्वोत्तम तिवारी, कानपुर

– *तीन तलाक असंवैधानिक, जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पांच बड़ी बातें….*

– *सुप्रीम कोर्ट के फैसले से* *मुस्लिम महिलायें खुश, छुड़ाई आतिशबाजी, बांटी मिठाई*

– *भारत सरकार के अलावा* *मुसलमानों का एक बहुत थोड़ा हिस्सा भी था इसके विरोध में*

कानपुर में जश्न मानती मुस्लिम महिलाएं

*तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है! पांच जजों की बेंच में से तीन जजों ने इसे असंवैधानिक करार दे दिया है।*

*सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस पर कानून बनाने के लिये 6 महीने का वक्त दिया है। 6 महीने के अंदर सरकार को संसद में तीन तलाक को लेकर कानून बनाना होगा। इस 6 महीने में भी कोई पुरुष एक बार में तीन तलाक बोलकर मुस्लिम महिला को तलाक नहीं दे सकता है.*

*सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले की बड़ी बातें हम आपको बता रहे हैं…*
*इस पांच प्वाइंट्स में जानें आज देश की सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक पर क्या बड़े फैसले सुनाए……*

👉 *1.सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत से तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया यानी इसे खत्म कर दिया. मुस्लिम महिलाओं के लिए ये फैसला उनकी जिंदगी बदलने वाला है.*

👉 *2. कोर्ट के इस फैसले के साथ आज से तीन तलाक निरस्त हो गया. यानी तीन तलाक एक बार में बोलकर पति अपनी पत्नी को तलाक नहीं दे सकेगा.*

👉 *3. पांच जजो की बेंच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया. असंवैधानिक होने के साथ ही ये खत्म हो गया.*

👉 *4. दो जजों ने इसे पूरी तरह खारिज नहीं किया. जिसका मतलब है कि इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंधन नहीं माना.*

👉 *5. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक पर 6 महीने के अंदर सरकार संसद में कानून बनाए.*