तेजस एक्सप्रेस ने चौंकाया: 3 घंटे देरी से निकलकर 1 मिनट पहले मुंबई पहुंची ट्रेन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर अपने निर्धारित समय से 1 मिनट पहले ही पहुंचकर तेजस एक्सप्रेस ने सबको चौंका दिया. गोवा के कर्माली स्टेशन से शनिवार को 3 घंटे निकली ट्रेन रविवार को अपने समय से एक मिनट पहले ही मुंबई स्टेशन पर मौजूद थी.

नए मानसून टाइम-टेवल में तेजस का यह पहली यात्रा थी. तराई क्षेत्रों से गुजरकर जाने वाली इस ट्रेन का सुरक्षा कारणों से समय बढ़ा दिया गया है. अपने गंतव्य तक पहुंचने में यह ट्रेन 12 से 15 घंटे का समय लेती है. आमतौर पर तेजस यह दूरी तय करने के लिए महज साढ़े आठ घंटे का ही समय लेती है. यह प्रीमियम ट्रेन मुंबई से सप्ताह में 3 दिन चलती है और गोवा से अगले दिन लौटती है.

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply