भारत में चक्रवात यास का आगमन

भारत में ताऊते तूफ़ान से अभी उठ के खड़े हुए कि अब चक्रवात यास का आगमन हो रहा है । यास ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से बुधवार दोपहर को टकराएगा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कोलकाता हवाईअड्डे की उड़ाने बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक बंद की गई है। ओडिशा के धमरा बंदरगाह में चक्रवात कल दोपहर को टकरा सकता है।ओडिशा के कई इलाकों में मंगलवार से ही बारिश शुरू हो गई हैऔर आंधी भी चली। ओडिशा से 200 किमी दूर मिली चक्रवात की लोकेशन, तूफान को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल और बिहार-झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। डायरेक्टर एचआर बिस्वास,मौसम विभाग,भुवनेश्वर के अनुसार चक्रवात कल दोपहर में बालासोर के दक्षिण और धमरा के उत्तरी पोर्ट से टकराने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल के शंकरपुर-दिघा बीच चक्रवात के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ा है। आगे भी मौसम में बदलाव के साथ मूसलाधार बारिश संभावना है। कोलकाता में सेना अलर्ट कर दी गई है ।साथ ही सेना हावड़ा, हुगली, नादिया के साथ 24 परगना उत्तर और दक्षिण आदि में भी अलर्ट की गई है ।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply