दलितV/S दलित राष्ट्रपति चुनाव पर बोलीं मीरा कुमार- जाति को जमीन में दफना देना चाहिए

विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी भी चुनाव में विचारधारा का बहुत बड़ा योगदान होता है। वहीं राष्ट्रपति जैसे बड़े चुनाव के लिए ये और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। ये चुनाव जाति के नाम पर नहीं बल्कि विचारधारा के नाम पर लड़ा जा रहा है। कोई नहीं चाहता की जाति के लिए चुनाव लड़ा जाए।
मीरा कुमार ने बताया कि वो साबरमती से चुनाव प्रचार इस वजह से शुरू कर रही हैं क्योंकि साबरमती से उन्हें शक्ति मिलती है। यहां से ही गांधी जी ने अहिंसा से बड़े साम्राज्य को सत्ता से उखाड़ फेंका था।हमारे संविधान की आत्मा यही है कि हमारे समाज का सबसे दबा हुआ तबका है उसको कैसे ऊपर उठाएं। दलित शब्द का चुनाव में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

महिलाओं के संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा उनकी बेहतरी के लिए काम करना हमारा मकसद है और हम हमेशा से इस पर काम करते रहे हैं। मीरा कुमार ने हारे हुए चुनाव को लड़ने के सवाल पर कहा कि आप रिजल्ट आने दीजिए, अभी से क्यों फैसला कर रहे हैं।

read more- amarujala