दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें बहाल, गोमती एक्सप्रेस 18 तक रहेगी निरस्त

टूंडला में ब्लॉक के चलते लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं, बरौनी से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस शुक्रवार से बहाल कर दी गई है।
राजधानी से दिल्ली, बिहार और जम्मू जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। बाढ़ की वजह से बिहार व आसाम की ओर जाने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़, ख्वाजा गरीब नवाज समेत दो दर्जन ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है।

वहीं 14 सितंबर तक निरस्त गोमती एक्सप्रेस को 18 बढ़ाया गया है। एसी सुपरफास्ट 15,16 व 17 सितंबर को नई दिल्ली जाने के बजाए पुरानी दिल्ली जाएगी।

मुंबई जनसाधारण 18 घंटे देरी से पहुंची

रेलवे की तमाम कोशिशों के बाद भी ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ पा रहा है। बृहस्पतिवार को मुंबई गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 18 घंटे देरी से आई।

कोटा पटना 16 घंटे, कोलकाता लखनऊ स्पेशल 11 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 4 घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटे, अर्चना 5 घंटे, फरक्का 3 घंटे और पदमावत करीब 4 घंटे देरी से लखनऊ आईं।

Read more at-