दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूटपाट सुरक्षा कर्मी निलंबित! एएसआई समेत 6 कांस्टेबल सस्पैंड

नई दिल्‍ली (Fourth India News)। ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और इस बार इसका निशाना बनी दिल्‍ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस। यह ट्रेन नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रही थी।

शनिवार रात को लुटेरों ने बक्सर के पास इस ट्रेन को अपना निशाना बनाया। लुटेरों ने ट्रेन के ए4, बी1 और बी2 बोगी में जमकर लूटपाट की और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। जब ट्रेन पटना जंक्शन पर पहुंची तो नाराज यात्रियों ने जमकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे पुलिस ने घटना की पुष्टि की है

जो यात्री इस वारदात के शिकार हुए हैं, उनके नाम हैं नेहा प्रसाद (बोगी-A4), मनीषा कुमारी (बोगी-B7), मंजू सिंह (बोगी-A4) और नीरज जसवाल (बोगी-B6)। फिलहाल, इस मामले में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की स्कॉट पार्टी के साथ-साथ एक एएसआई और 6 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि डकैतों ने एसी 2 और एसी 3 की बोगियों को निशाना बनाया। पीड़ित यात्रियों ने पटना जंक्शन पर उतरकर प्रदर्शन किए। मामले में कोच अटेंडेंट को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। उस पर ट्रेन डकैतों से मिलीभगत का आरोप है।

Be the first to comment

Leave a Reply