दिल्ली से लन्दन सिर्फ 3 घंटे में

नई दिल्ली: हमारे देश पिछले कुछ साल से हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात हो रही है, वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक कंपनी ने सुपरसोनिक यात्री विमान शुरू करने का ख्वाब दिखाया है. कंपनी का दावा है कि वह महज ढाई घंटे में लंदन से न्यूयॉर्क की यात्रा कराएगी. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी 5,567 किलोमीटर है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इस फ्लाइट में  बिजनेस और फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स ही केवल यात्रा कर पाएंगे. बूम नाम की एयरोस्पेस स्टॉर्टअप कंपनी की ओर से पेरिस एयर शो में कहा गया कि छह साल में वह इस सेवा को शुरू कर सकती है. कंपनी के इस दावे को भारत के संदर्भ में देखें तो दिल्ली से लंदन की दूरी 6,693 किलोमीटर है, यानी अगर सुपरसोनिक हवाई सेवा शुरू होती है तो करीब तीन घंटे में दिल्ली से लंदन पहुंचा जा सकेगा. 

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply