देश में कोरोना महामारी के कहर की वजह से जी-7 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी

ब्रिटेन में होने वाले अगले माह G-7 सम्‍मेलन(G7 Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 से 13 जून तक कार्नवाल(Carbis Bay in Cornwall) में सम्मलित होना था लेकिन देश में कोरोना के हालात के चलते के लिए ब्रिटेन नहीं जाने का फैसला लिया गया,वहाँ विशेष आमंत्रित अथिति के रूप में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ भाग लेने का आमंत्रण अमान्तरण है ,समस्त जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी.गयी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा पीएम मोदी को विशेष आमंत्रित के रूप में जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण की सराहना करते हैं लेकिन देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रधान मंत्री मोदी जी – 7 शिखर सम्मेलन में नहीं जायेगे .
दिल्ली में कोरोना का कहर काम होने लगा है, पिछले 24 घंटे के अंदर 1248 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिविट रेट 17.76 फीसदी आ गया है,पहले के मुकाबले कमी दर्ज की गयी जो कि 36 प्रतिशत तक थी, साथ ही रिकवटी रेट 24 घंटे में 13583 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है ।@फोर्थ इंडिया न्यूज़