देश में चक्रवात यास की वजह से अधिकांश राज्यों में तापमान गिरा

देश में चक्रवात यास की वजह से अधिकांश राज्यों में तापमान गिरा और कई राज्यों में भारी बारिश भी हुई। चक्रवाती तूफान यास जो की बंगाल की खाड़ी से उठा तबाही करता हुआ आगे बढ़ता गया।यास तूफान ने खास तौर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आपने रौद्र रूप दिखाया,वही बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। लोगो को पहले ही सुरक्षित जगह पंहुचा दिया गया था, चक्रवात यास ओडिशा के दक्षिण में बालासोरसे होता हुआ बिहार अन्य राज्यों की तरफ बढ़ता गया है। चक्रवाती तूफान ‘यास’ कमजोर पड़ गया है जब वो उत्तर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की बढ़ रहा था,यास तूफान के कारण कई जगा पेड़ गिर गया कुछ लोग हताहत हुए है ,घरो में पानी भर गया ,रोडो में भी पानी भर गया,बंगाल व ओडिशा के निचले इलाकों में पानी भर गया है . चक्रवात भद्रक जिले में धामरा के उत्तर और बहनागा ब्लॉक के नजदीक बालासोर से 50 किलोमीटर दूर तट पर लगभग सुबह नौ बजे टकराया.यह जानकारी मौसम विभाग ने दी, रहत कार्यो के लिये एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मुस्तैद की गयी थी ,वो बचाव कार्य कर रही है।साथ ही जमी मिटटी और पेड़ों को हटाया जा रहा है जिससे रास्ता चालू हो सके।@फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply