देश में 17000 हजार के पार कोरोना के मरीज

पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,407 नए मामले दर्ज किए गए और 89 लोगों की जान चली गई। देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,407 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,11,56,923 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 89 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,57,435 हो गई हैं।