नरेंद्र मोदी गुजरात रोड शो: पीएम बोले- गौरक्षा के नाम पर लोगों को मारना गलत, अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (29 जून) को अपने दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। मोदी राजकोट पहुंच चुके हैं, जहां वे रोडशो कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में सबसे पहले अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचे। यहां पर सबसे पहले उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता। साथ ही आश्रम में स्थापित किए गए महात्मा गांधी के नए स्केच का अनावरण भी किया। बता दें साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है जिसमें शिर्कत करने के लिए प्रधानमंत्री खुद पहुंचे। वहीं पीएम मोदी ने श्रीमद रामचंद्रा की 150वीं जयंती के मौके पर नए डाक टिकट और स्मारक सिक्कों का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपना भाषण भी दिया।

पीएम ने महात्मा गांधी समेत कई महापुरुषों के यौगदान को याद भी किया। वहीं इस कार्यक्रम में हाल ही में देशभर में गौरक्षा के नाम पर की गई हत्याओं के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा करना गलत है और लोगों को अहिंसा के रास्ते पर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा, “यह देश अहिंसा की भूमि है। यह महात्मा गांधी की भूमी है। क्या हम यह भूल गए हैं। यहां पर हिंसा नहीं होनी चाहिए।” पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम के कार्यक्रम के बाद अपने मेगा रोड शो के लिए गुजरात में तीन जगहों पर जाएंगे। वह राजकोट, गांधीनगर और मोदासा जाएंगे। अपने रोड शो की शुरुआक करने से पहले पीएम अहमदाबाद में साबरमती आश्रम गए।

 

read more- Jansatta