नहीं सह सकी 30 वोट से हार का सदमा, युवा महिला नेता ने कर ली खुदकुशी

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनावों में मिली हार के बाद एक निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार ने खुदकुशी कर ली। यह हार वह सह नहीं पाई और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस महिला नेता का नाम सुप्रीय डे है। यह घटना नाडिया के कूपर्स कैंप टाउन वार्ड न. 1 की है। 38 वर्षीय सुप्रीया को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने महज 30 वोट से हराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही गुरुवार को नतीजे घोषित हुए सुप्रीया अपने घर के एक कमरे में चली गईं। सुप्रीया ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और इसके बाद उसने 40 नींद की गोलियां खा लीं। जब काफी देर तक सुप्रीया ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके परिवार वाले उसके कमरे में गए जहां पर उन्हें सुप्रीया के शरीर के पास से खाली नींद की गोलियों का पैकेट मिला।

इसके बाद सुप्रीया को कल्यानी स्थित जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुप्रीया इस तिरस्कार को बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने इन चुनावों में अपने दिल और आत्मा से मेहनत के साथ कैंपेन में काम किया था। सुप्रीया को पूरा विश्वास था कि वह जरुर जीतेगी लेकिन वह महज 30 वोट से हार गईं। सुप्रीया के पति समीर डे ने बताया कि हार के बाद कुछ लोगों ने सुप्रीया को ताना मारना शुरु कर दिया था, जो वह सह नहीं पाई।

 

Read More- jansatta