नार्थ कोरिया के तानाशाह की वजह से साउथ कोरिया ने दी युद्ध की धमकी

साउथ कोरिया की मिसाइल विरोधी रक्षा प्रणाली की साइट की जासूसी के लिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने ड्रोन भेजा था। इस बात की पुष्टि होने के बाद साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। सोल ने इसकी निंदा की है साथ ही इसे उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया है। यह भी कहा कि अगर किम जोंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो हमारी सेना इसका जवाब देगी। इस बीच दो अमेरिकी अधिकारियों ने अंग्रेजी चैनल सीएनएन को बताया कि तानाशाह के परमाणु परीक्षण स्थल पर वृद्धि की गतिविधि का पता चला है, हो सकता है यह छठे परीक्षण की तैयारी का संकेत दे रहा हो। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण निश्चित रूप से अभी बहुत दूर हैं। इस महीने सैटेलाइट तस्वीरों को ऑबर्वेशन ग्रुप 38 नॉर्थ ने प्रकाशित किया है। इसने पोंगगी-री साइट पर होने वाली गतिविधियों की पुष्टि हुई है, हालांकि इसके विश्लेषकों का कहना है कि साइट अभी भी स्टैंडबाय मोड में प्रतीत होती है।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply