नोटबंदी के दौरान राजनेता से जुड़े 246 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा

नई दिल्ली : नोटबंदी के दौरान किया गया एक बड़ा बैंक डिपॉजिट इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगा है। इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने एक ऐसे डिपॉजिट का पता लगाया है जिसके तार तमिलनाडु के एक बड़े नेता से जुड़े हो सकते हैं। यह डिपॉजिट 246 करोड़ रुपये का है और इसे एक ही ट्रांजेक्शन में जमा किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने जांच में यह भी पाया कि तमिलनाडु में कुल 240 करोड़ रुपये के डिपॉजिट का पता नहीं लगाया जा सका है। यह डिपॉजिट 441 खातों में किया गया है लेकिन अकाउंट होल्डर्स की जानकारी विभाग को नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने बताया कि यह डिपॉजिट 8 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच किया गया और डिपॉजिट 441 खातों में किया गया।

गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा होने के बाद संदिग्ध ट्रांजैक्शन करने वाले 27,739 बैंक खातों के मालिकों को वेरिफिकेशन के लिए नोटिस भेजा गया, जिनमे से महज 18,220 खाताधारकों ने इनकम टैक्स विभाग को जवाब दिया।

Read More at-