नोटबन्दी के खिलाफ सपा ने जताया विरोध

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष 08 नवम्बर 2016 को अचानक नोटबन्दी कर दी, जिससे देश का विकास अवरूद्ध हो गया, निर्माण उद्योग पूर्ण रूप से ठप्प हो गये, जिससे लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये। श्री यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नोटबन्दी के विरूद्ध दिये गये बयान का स्वागत किया। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता ओ0पी0 यादव ने कहा कि नोटबन्दी के एक वर्ष पूरा होने पर केन्द्र सरकार द्वारा जश्न मनाने का निर्णय देश की जनता का उपहास है.

इस नोटबंदी में देश में आर्थिक संकट खड़ा किया और देश की जनता की दुश्वारियाँ बढ़ाई। वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह प्रधान ने कहा जिस देश में नाम नहीं निशान पर वोट दिये जाते हैं, उस देश में कैशलेस व्यवसाय की कल्पना भी बेमानी है, इस नोटबन्दी से देश के आम आदमी की कमर टूट गयी है। जिला सचिव सुरेश पासवान ने कहा कि इस नोटबंदी से देश में आतंकवाद एवं नक्सलवाद पहले से अधिक बढ़ गया है। नोटबंदी पर आयोजित विचार गोष्ठी को मो0 साहिल, पारूल बाजपेयी, शशि यादव एडवोकेट, राम विलास यादव, अखिलेश माही, जूही शर्मा, रवीन्द्र पाण्डेय आदि लोगांे ने सम्बोधित किया।